फागी संवाददाता
मुकेश चेलावत पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भाजपा को जैन राजनितिक चेतना मंच राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर समाज के गणमान्य नागरिकों ने बहुत बहुत बधाई दी है जैन गजट संवाददाता राजाबाबु गोधा ने अवगत कराया कि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज गंगवाल, महामंत्री प्रकाश बडजात्या, धर्म सरंक्षणी महा सभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, तीर्थ जीर्णोद्धार कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया, ललित जैन झांसी, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष हुकुम काका, सुमत जैन दिल्ली,विनेश सोगानी, तथा जैन गजट संवाददाता राजाबाबु गोधा फागी सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्री चेलावत को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाईयां देते हुए भविष्य की मंगलमय कामना की है।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान