श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर समिति

0
67

सेठ भागचंद सोनी नगर, फायसागर रोड, अजमेर
दि. 10-12-2023
सादर प्रकाशनार्थ
सोनीनगर जैन मन्दिर में नवनिर्मित जिनालय के भव्य पंचकल्याण महोत्सव, विष्वषान्ति महायज्ञ एवं रथयात्रा महोत्सव 28 जनवरी, 2024 से 2 फरवरी 2024 की घोषणा
अजमेर 10 दिसम्बर, 2023 श्री अदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर मन्दिर में 9 दिसम्बर 2023 को रात्रि 7.30 बजे सकल जैन समाज व सोनीनगर जैन समाज की एक आवष्यक बैठक अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोधा की अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी 28 जनवरी, 2024 से 2 फरवरी, 2024 तक श्री मज्जिनेन्द्र श्री 1008 श्री पार्ष्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विष्वषान्ति महायज्ञ एवं रथयात्रा महोत्सव की घोषणा हुई ।
प्रचार संयोजक संजय कुमार जैन व कमल गंगवाल ने बताया कि आयोजित बैठक में अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोधा ने सोनीनगर जैन मन्दिर के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि नवनिर्मित जिनालय का निर्माण परम पूज्य निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागरजी महाराज के आर्षीवाद से सम्पूर्ण हो चुका है तथा मन्दिर कमेटी आगरा में विराजित सुधासागरजी महाराज जी से आर्षीवाद लेने गई और पंचकल्याणक महोत्सव के बारे में चर्चा की तो महाराज श्री ने कहा कि बढिया मुहुर्त है पंचकल्याण महोत्सव कराओ मेरा भरपूर आर्षीवाद है। पंचकल्याणक महोत्सव के लिये मुख्य संयोजक मनोज अजमेरा को सर्वसम्मति से मनाया गया तथा विभिन्न समितियां गठित की गई और उनके संयोजक नियुक्त किये गये ।
अ.भा. ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष मनीष गदिया व कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गदिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्ष 2024 के प्रारंभ में अजमेर जैन समाज का भव्य पंचकल्याणक सोनीनगर का होने जा रहा है और आगे ऐसी संभावना है कि ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र के भव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव होना है। इस अवसर पर समाजश्रेष्ठी प्रमोदचंद सोनी, पुखराज पहाडिया, जिनषासन तीर्थक्षेत्र कमेटी के मंत्री विनित कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर अजमेर सकल जैन समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें प्रदीप पाटनी, मनीष सेठी, मनोज गोधा, मंत्री नितिन दोसी, धनेष गोधा, कमल बडजात्या, कमल गंगवाल,, कमल सोगानी, सुनील सोगानी, वीरेन्द्र बाडमेर, रूपेष जैन, विनय पाटनी, प्रकाष पाटनी, सुनील दोसी, कोमल लुहाडिया, ललित पांडया, कमल बाकलीवाल, रमेष पाटनी, कमल सोगानी, उत्तम पाटनी, राजेष पाटनी, चंदा दोसी, नवीन कासलीवाल, शान्तिलाल पाटनी, पारस दोसी, निर्मल गदिया, सुनील जैन, दीपक दोसी, महावीर जैन, मोहनलाल जैन, अविनाष सेठी, सुभाष शाह, अजीत जैन, महावीर अजमेरा, रवि गदिया, प्रकाष पल्लीवाल, मनीष अजमेरा, ष्याम बडजात्या, निर्मल गंगवाल, प्रदीप कुमार बडजात्या, दीपक जैन एडवोकेट, विमल जैन, अनुपम जैन, ललित पाटनी, माणक बडजात्या, पूनमचंद जैन, पवन पाटनी, संदीप बोहरा आदि थे ।
अन्त में अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोधा ने सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि बडे जोर शोर से यह समारोह आप सभी के सहयोग से सम्पन्न होगा ।
संलग्न फोटो
संजय कुमार जैन
प्रवक्ता-9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here