शास्त्रि-परिषद द्वारा प्रो. ऋषभचंद्र फौजदार का अभिनंदन ग्रंथ प्रकाशित किया जाएगा

0
21
आचार्य श्री सुनीलसागर के सान्निध्य में हुई घोषणा
किशनगढ़, राजस्थान। प्राकृतविद्या एवं जैनदर्शन के मूर्धन्य मनीषी प्रोफेसर ऋषभचंद्र जैन अधिष्ठाता मानविकी एवं कला संकाय एकलव्य विश्वद्यालय दमोह द्वारा दिए गए उल्लेखनीय अवदान के लिए उनका अभिनंदन ग्रंथ प्रकाशित कर भव्य अभिनंदन करने का निर्णय अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्रि-परिषद ने लिया है, इसका निर्णय जयपुर में सम्पन्न कार्यकारणी की बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया।
किशनगढ़ राजस्थान में परम पूज्य आचार्य श्री सुनीलसागर जी महाराज को 29 अक्टूबर 2024 को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर प्रोफेसर ऋषभचंद्र जैन दमोह ने अचार्यश्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं परिषद के अध्यक्ष डॉ श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत, उपाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र कुमार जैन टीकमगढ़, पंडित विनोद कुमार जैन रजवांस, पंडित जयंत जैन सीकर, प्रचारमंत्री डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर आदि ने भी अचार्यश्री को श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
-डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर
प्रचारमंत्री–शास्त्रि परिषद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here