सरकार की ओर से पर्यावरण पर्यटक घोषित होने के विरोध में नागपुर में धरना प्रदर्शन

0
155

सकल जैन समाज की ओर से श्री सम्मेद शिखर जी जैन सिद्ध क्षेत्र, सरकार की ओर से पर्यावरण पर्यटक घोषित होने के विरोध में धरना प्रदर्शन शहीद चौक इतवारी नागपुर महाराष्ट्र में किया गया. धरना प्रदर्शन में प.पु. आचार्य श्री विशुद्ध सागर महामुनिराज महाराज, प.पु आचार्य श्री कुलरत्नभूषण महामुनिराज एवं २८ पिच्छिधारी महामुनिराज ससंघ के सानिध में हुआ उद्बोधन के रूप में कहा सम्मेद शिखर जी पर्वत २० तिर्थंकरो का मोक्ष स्थल है जिसका कण कण पवित्र है ऐसे तीर्थ को पर्यटक घोषित करना क्षेत्र की पवित्रता को भंग करना है , सरकार को तत्काल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल के स्थान पर पवित्र धर्म स्थल घोषित करना चाहिए , धरना प्रदर्शन में प्रमुख संस्थाए श्री दि. जैन परवार मंदिर ट्रस्ट, दि. जैन पारस प्रभु मोठा मंदिर, श्री दि. जैन सेन्गड मंदिर लाड पूरा इतवारी, श्री दि. जैन महावीर मंदिर नेहरु पुतला , श्री दि. जैन शांतिनाथ मंदिर तुलसी नगर, श्री दि. जैन जुना मंदिर मस्कसाथ . श्री दि. जैन  महावीर सेतवाल मंदिर महावीर नगर , श्री दि. जैन खंडेलवाल मंदिर जुनी शुक्रवारी, श्री दि. जैन चन्द्रप्रभु मंदिर सूर्यनगर , श्री दि. जैन शीतलनाथ नागदा मंदिर, श्री दि. जैन चंद्रप्रभु मंदिर महल , श्री संभव नाथ मंदिर वर्धमान नगर, श्री श्वेताम्बर  मूर्ति पूजा तप्गज मंदिर इतवारी, श्री अजितनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर,श्री  सुमितनाथ  श्वेताम्बर मंदिर , आदि संस्थाओ के प्रतिनिधि एवं सैकड़ो महिला पुरुष उपस्तिथ थे  धरना प्रदर्शन  का आयोजन श्री जैन सेवा मंडल (समस्त जैन समाज की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था) के  अध्यक्ष दिलीप गाँधी , महामंत्री अभय शाहाकार, कमल धाडीवाल, विजय जवेरी, सुनील जैन,  संजय टक्कामोरे, मनीष छल्नानी , मनोज जैन, डॉ, अनीस जैन. शशांक लल्ला धरना को सफल बनाने में सहयोग किया,     संयोजक संचालन सुमत लल्ला जैन, ने अपने सञ्चालन में कहा सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र जैन समाज की आन, बान, शान, है और पुरे भारत स्वेच्छा से जैन समाज ही नहीं जन जन २१ दिसम्बर को अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर विरोध प्रकट करके अहिंसा धर्म का समर्थन करेगा अध्यक्ष दिलीप गाँधी ने  सभी का आभार माना , प्रमुख उपस्तिथि डॉ. संतोष मोदी , दिलीप शांतिलाल , दिनेश जैन, शीतल जैन,   सनत जैन, राजू जैन, कमलकांत गोंधवाले, संतोष बैसाखिय, दिलीप राखे, विनय जैन , शैलेन्द्र जैन, शिखरचंद नायक, किशोर बिलसरे, विजय जैन, सुनील पेंडारी, उदय गहानकरी, प्रकाश मारवटकर, चंद्रकांत वेखंडे, सुनील लल्ला, अमीरचंद , मुन्ना लाल, गोल्डी, संतोष जैन ,  रब्बु चौधरी, रत्नेश लल्ला, विजय गब्बर , नरेन्द्र जैन,    महिला मंडल अध्यक्षा रजनी जैन, अनामिका मोदी, माया जैन, डॉ रूचि जैन, रानी मिल्टन, शिवानी जैन, माया जैन,  आदि उपस्तिथ थे ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here