ऋषभांचल में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता

0
177

नई दिल्लीः अध्यात्मयोगिनी पूज्य मां श्री कौशलजी की प्रेरणा से स्थापित ऋषभांचल पब्लिक स्कूल वर्धमानपुरम में बच्चों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष श्री आर सी जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों की विभिन्न प्रकार की दौड आयोजित की गई।

निदेशक राकेश जैन व वाईस प्रिंसिपल चारूशिखा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। विधि त्यागी ने मंच संचालन व रेनू जैन ने आभार व्यक्त किया। समारोह में प्राची, दीपाली जैन, राखी, प्रतिभा त्यागी, रिशु आनंद भी उपस्थित थे। विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here