पुण्य और सौभाग्य आया है

0
28

सतगुरु पैराडाइस में जिन मंदिर निर्माण के शिलान्यास का अवसर आया है
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
श्री १०८ विशुद्ध सागर जी यतिराज के प्रज्ञावंत शिष्य युवा आदर्श , श्रुतसंवेगी महाश्रमण श्री १०८ आदित्यसागर , अप्रमित सागर, आराध्य सागर, सहज सागर एवं छुल्लक श्रेयस सागर मुनिराज ससंघ के मंगलमय परम सानिध्य में सर्वोदय पार्श्वानाथ जिनालय का भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने जा रहा है
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि *शिलान्यास महोत्सव १६ मार्च २०२५*रविवार को होने जा रहा है। सर्व प्रथम प्रातः काल की शुभमंगल वेला में देव आज्ञा गुरु आज्ञा, पश्चात सुबह 8/30 बजें से समाज श्रेष्ठीयो की उपस्थिति में भव्य जिनालय का शिलान्यास पश्चात 9 बजे से परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी की मंगल देशना।
इस पवन अवसर में आप सब समाज जनों की उपस्थिति आयोजन को गरिमा प्रदान करेंगी ।
स्थान :- श्री सर्वोदय पार्श्वानाथ जिनालय,सतगुरु पैराडाइस, बाबा श्री गार्डन के पास इंदौर

कृपया सपरिवार पधारकर अनुग्रहित कीजियेगा।।।

आयोजक :-
श्री सर्वोदय पार्श्वानाथ जिनालय, सतगुरु पैराडाइस,इंदौर
निवेदक:-
श्री सकल दिगंबर जैन समाज ,इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here