प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अनिल कुमार जी बनेठा वालों ने श्री शान्तिवीर जैन गुरुकुल स्कूल जोबनेर में बच्चो कों स्वच्छ पानी पीने के लिय लगाया RO सिस्टम

0
90

श्री शान्तिवीर जैन गुरुकुल स्कूल परिसर में नवरात्रों के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अनिल कुमार जी जैन बनेठा वालों ने स्कूल में बच्चों को स्वच्छ पानी पीने के लिए आरओ सिस्टम लगाकर पुण्यार्जन प्राप्त किया है,कार्यक्रम में संस्था के सरंक्षक श्री राजेश जी शाह, श्री संजय जी शाह के कर कमलों RO सिस्टम का उद्धाटन किया गया। इस RO सिस्टम की 250 लीटर प्रति घण्टा की कैपिसिटी है, जिससे बच्चो को पीने के लिय शुद्ध पानी सुलभता से उपलब्ध हो सकेगा ,इस अवसर पर अध्यक्ष श्री मदन काका जी बड़जात्या, श्री रमेश जी बड़जात्या, मंत्री श्री महेंद्र गंगवाल, सहमंत्री श्री अमित छाबड़ा आदि की उपस्थिति रही,मिक्की बड़जात्या ने बताया कि संस्था के सरंक्षक श्री अनिल जी बनेठावालो ने पूर्व में संस्था को सहयोग राशि प्रदान की थी उसी राशि में से आज यहां RO सिस्टम लगाया गया है, बडजात्या ने बताया कि स्कूल में और काफी विकास कार्य किये जाने प्रस्तावित है जिनका शीध्र ही शुभारम्भ किया जाएगा।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here