निंबाहेड़ा। नगर में सकल दिगंबर जैन समाज की नवीन कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए।

0
89

निंबाहेड़ा। नगर में सकल दिगंबर जैन समाज की नवीन कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए। समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी ने बताया की आदर्श कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर मांगलिक भवन में दिगंबर जैन समाज की नवीन कार्यकारिणी के संपन्न हुए चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर सुशील काला का मनोनयन किया गया। समाज स्तर पर आगामी दो वर्षो के लिए बनाई इस नवीन कार्यकारिणी में परम संरक्षक अशोक पाटनी वंडर सीमेंट, संरक्षक पद पर सोहनलाल जैन, सुमतिलाल पटवारी , ऋषभ पटवारी, महेंद्र दावड़ा, पारसमल पटवारी, दीपचंद मोदी, उपाध्यक्ष पद पर प्रेमचंद पाटोदी_ दिलीप अग्रवाल, मंत्री जीवन्धर पाटनी_ मनोज पटवारी, प्रवक्ता मनोज सोनी पत्रकार, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद मोदी_ कमलेश कोठारी, संगठन मंत्री नरेंद्र पटवारी, राजेश गंगवाल को मनोनीत किया गया इसी तरह मांगलिक भवन कार्य समिति में पीयूष मोदी के साथ सुरेंद्र विनायका, हरमेश सिंघवी, चेतन जैन, मनीष गदिया, राकेश चंद्रावत तथा मुनि सेवा समिति में अमित सेठी युवा वर्ग के सानिध्य में साधु वृंदों का सेवा कार्य संपन्न करेंगे। इसी के साथ समाज कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में समाज के रौनक पाटोदी, तपन पारलिया, भरत जैन, ललित पाटनी, नितिन जैन, रितेश जैन, अनिल भोरावत, राकेश देवरिया का मनोनयन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here