नारियल खेड़ा भोपाल में हुआ पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महामुनिराज एवं गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश

0
8

4 जून बुधवार 2025
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

प. पू. चर्या शिरोमणि पट्टाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज एवं गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ का नारियल खेडा भोपाल में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव के लिए भव्य मंगल प्रवेश हुआ । गाजे बाजे के साथ भक्तों ने झूमते हुए ससंघ की मंगल आगवानी की ।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई । तत्पश्चात गणाचार्य विरागसागर जी गुरुदेव के चित्र का अनावरण हुआ एवं उसके सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन का सौभाग्य महोत्सव के मुख्य पात्रों ने किया । मंगलाचरण के पश्चात पूज्य गुरु माँ का मंगल उद्बोधन हुआ ।
माताजी ने समाज में एकता का संदेश देते हुए सभी से कहा – आज हम सभी गुरुदेव विरागसागर जी की बगियाँ के सभी पुष्प व कलियाँ एक है इसलिए यह बगीचा हरा – भरा व खुशहाल है । गुरुदेव के सभी शिष्य एक जड़ से जुड़े है । इससे आप सभी को प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए । हम वीर की संतान होकर भी एक घर में रहकर एक – दुसरे से दूरियां बनाकर लड़ते – झगड़ते हैं। भाई – भाई आपस में बंट गया है। माताजी ने घड़ी के उदाहरण से कहा – जब तक घड़ी के तीनों कांटे अलग है वो दिखते नहीं पर जब तीनों एक साथ मिल जाते हैं तो किसी की भी 12 बजा सकते हैं। माता –  पिता की , गुरू , वृद्धजन पूराने शास्त्र आदि की हमने  कीमत खत्म कर दी । कहते भी हैं ओल्ड इज गोल्ड । इसलिए इनकी सेवा सुरक्षा करें और परिवार , समाज में एकता बनाकर रखें व  देव शास्त्र गुरु पर श्रद्धा करें । आपका जीवन सफल हो जायेगा।
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here