मुनि श्री 108 विनय सागर जी गुरुदेव के सानिध्य में गोकुलधाम गौशाला मैं जैन मिलन की सभी सहियोगी शाखाएं ने जाकर गुड़, बाजरा आदि सामग्री गौ माता को खिलाया एवं सेवा भीं की

0
87

भिंड नगर मैं विराजमान परम् पूज्य गुरुदेव जिन मंदिर जीर्णोद्वारक संत, प्रशांत मूर्ति श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर जी गुरुदेव के आशीर्वाद एवं सानिध्य में आज जैन मिलन की राष्ट्रीय संयोजिका नीतेश जैन के निर्देशन में आज प्रभात फेरी निकाली गईं जिसमे महावीर स्वामी का 2550 वा निर्वाण महोत्सव मनाया गया जिसमे जैन मिलन की सभी सहियोगी संस्थाएं शामिल • जैन मिलन अरिहंत• जैन मिलन महिला अंजना• जैन मिलन महिला जिनवाणी• जैन मिलन जैन महिला• जैन मिलन महिला त्रिशला• वर्द्धमान युवा शाखा विनय सागर युवा आर्मी भिंड के अध्यक्ष प्रवीण जैन मंत्री सोनू जैन और जैन मिलन विनय सागर बालिका आर्मी ग्रुप भिंड के अध्यक्ष शानवी जैन,मंत्री दिव्या जैन ने महावीर स्वामी का नारा जियो और जीने दो का संदेश जन जन तक पहुंचाया प्रभात फेरी कीर्तिस्तंभ मंदिर से चलकर इटावा रोड तक पहुंची कार्यक्रम में सामाजिक चेयरमैन नम्रता जैन एवं सोनल जैन पत्रकार भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here