मध्यप्रदेश के पुष्पगिरी अतिशय क्षेत्र में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव

0
54

आचार्य 108 श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज एवं आचार्य 108 श्री प्रज्ञा सागर जी मुनिराज स संघ के पावन सानिध्य में मध्यप्रदेश के श्री प्रज्ञेश्वर आदिनाथ मंदिर में 25 फरवरी से 30 फरवरी 2024 तक चल रहे भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में जयपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी परिवार श्री अनिल कुमार जी श्रीमती उषा जी पांड्या बनेठा वाले परिवार जनों ने क्षेत्र पर भगवान महावीर स्वामी के जिन मंदिर का भव्य निर्माण करवाकर भगवान महावीर स्वामी की जिन प्रतिमा विराजमान करने का सोभाग्य प्राप्त कर अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त कर आचार्य संघ से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि आप वहां पर गौरवाध्यक्ष के रुप में अति विशिष्ट गणमान्य जनों में उपस्थित थे, उक्त कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार जी- श्रीमती उषा जी नितिन-निशा, विपिन -परमा, अदिति, जीविशा , इनायसा सहित सभी परिवार जनों एवं जैन समाज के गणमान्य प्रबुद्ध जनों की गरिमा मयी उपस्थिति थी, गोधा ने अवगत कराया कि उक्त पुण्यार्जन अर्जित करने की खुशी में अनिल कुमार जी- उषा जी पांड्या के परिवार जनों ने जैन गजट को 2100/रुपए की सहयोग राशि प्रदान की है जैन गजट परिवार बनेठा वाले परिवार जनों की मंगलमय भविष्य कामना करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here