जोलाना में रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया…..

0
17

महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर, गायत्री परिवार जोलाना तथा ब्लड बैंक महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय औदिच्य ब्राह्मण समाज नोहरे में रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार सुबह 10बजे से अपराह्न 2बजे तक किया गया। मां गायत्री तस्वीर सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का उदघाटन महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया तथा सहायक आचार्य रक्तदान डॉ समीर खान ने किया। अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर के आयोजक राकेश भट्ट ने सभी अतिथियों का गायत्री परिवार जोलाना की ओर से अभिनंदन किया। अजीत कोठिया ने महावीर इंटरनैशनल की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में डॉ समीर खान की एम आई मासिक मुखपत्र महावीर प्रवाह की स्मारिका स्वर्णिम यात्रा की प्रति भेट कर संस्था के विगत 50 वर्षों के सेवा कार्यों की जानकारी दी। रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान व देहदान की महत्ता बताते हुए कोठिया ने युवाओं से इस क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। रक्त संग्रहण से महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा के ब्लडबैंक की टीम के डॉ समीर खान, राजेन्द्र सैनी, विक्रम सिसोदिया, महेश चंद्र यादव तथा जितेंद्र सोलंकी ने सक्रिय एवं समर्पित सहयोग दिया। इस आयोजन में जोलाना के 19 युवकों ओर एक युवती सहित 20 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त दाताओं में अरुण पाटीदार, भुवन पानेरी, भुवनेश पानेरी, दिनेश चंद्र पाटीदार, हरित पाटीदार, कुणाल पाटीदार, कु. नेहा आचार्य, नेहांश पाटीदार,रौनक भट्ट, नितिन पाटीदार, सुरेश चंद्र डाबी, उत्कर्ष पाटीदार, विक्रांत आचार्य, पवन कुमार पाटीदार , मयंक आचार्य, राकेश पाटीदार, नवीन उपाध्याय, रोहित पाटीदार, मानस उपाध्याय तथा विवेक पाटीदार ने रक्तदान कर भारतवर्ष की महर्षि दधीचि की परंपरा का निर्वहन किया जिन्होंने दानवों के विरुद्ध युद्ध लड़ने के लिए देवताओं को अपनी अस्थियों का दान कर दिया। आयोजन संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार राकेश भट्ट तथा नरेंद्र शर्मा ने जताया। इस अवसर पर फरवरी 2025में राकेश भट्ट ने सपरिवार मरणोपरांत देहदान करने की इच्छा जताई। आयोजन में युवाओं में रक्तदान को लेकर जोरदार उत्साह नजर आया जो इस क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here