जैन राजनीतिक चेतना मंच महाराष्ट्र ने मनाया शहिद दिवस

0
90

दिनांक 9 अगस्त को पुलवामा में भारतीय सेना  के ४०  से ४५ जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए  जैन राजनीतिक चेतना मंच  शहीदों के सम्मान में शहीद चौक इतवारी नागपुर में शहीदों को  पुष्प चक्र द्वारा श्रद्धांजलि  अर्पित  किया इस कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर चंद्रनाथ भागवतकर  ने किया  जैन राजनीतिक चेतना मंच के महाराष्ट्र  के अध्यक्ष श्री सुमत लल्ला जैन ,  उपाध्यक्ष नाना जी थेरे,  प्रदीप  काटोलकर,  द्वारा किया गया  प्रमुख से   जैन सेवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप गांधी, रीचा आगरकर, किशोर बेलसरे, मनोज  जैन , अभय साहकार , मनोज जैन, ऋषभ आगरकर  आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here