इंदौर जैन समाज के लिए ख़ुशी की खबर

0
17

इंदौर
समंग्र जैन समाज के कोहिनूर व्यक्तित्व *विद्वत रत्न अर्पित जी जैन वाणी को देश की सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित संस्था अखिल भारत वर्षीय युवा परिषद द्वारा जैन युवा रत्न पुरस्कार इस वर्ष का इंदौर मध्यप्रदेश निवासी अर्पित जैन वाणी
को प्रदान किया जा रहा है। यह पुरस्कार परम पूज्य वयोवृद्ध वंदनिय आर्यिका माता जी श्री ज्ञानमती माताजी संसघ के सानिध्य में तारीख 16/17/ अक्टूबर को अयोध्या में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। जेसे ही यह खबर शहर में एवं समंग्र जैन समाज लगी वेसे ही समाज रत्न अर्पित वाणी को बंधाई देने वालों की होड़ लगी। समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका नरेन्द्र वेद हंसमुख गांधी टीके वेद कांतिलाल बंम अशोक मेहता राजेश जैन दद्दू प्रदीप बडजात्या पीसी जैन एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन पुष्पा जी कासलीवाल श्रीमती रेखा जैन ऊषा पाटनी आदि समाज संगठनों ने बंधाई दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here