दिगम्बर जैन समाज के भीष्म पितामह,श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र के मानद मंत्री श्री महेन्द्र कुमार जी पाटनी का हुआ आकस्मिक निधन

0
361

श्री महेंद्र कुमार जी पाटनी के निधन से पूरे परिवार सहित पूरे समाज में, सम्पूर्ण भारत वर्ष में छाई शोक की लहर

जयपुर /फागी 7 अगस्त-

दिगम्बर जैन समाज के भीष्म पितामह, जैन समाज के राष्ट्रीय परामर्शक, श्रीमहावीर जी अतिशय क्षेत्र के मानद मंत्री, देश की सैकड़ों संस्थाओं से सक्रिय रुप से जुड़े हुए पुरोधा,राजस्थान जैन सभा जयपुर के पूर्व अध्यक्ष, दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, दिगम्बर जैन मंदिर महासंघ के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री
महेंद्र कुमार पाटनी (बापू नगर निवासी )का स्वर्गवास सोमवार रात्रि 9 बजे हो गया है।उनके निधन की खबर सुनते ही जयपुर सहित पूरे समाज में,पूरे देश में शोक की लहर छा गई खबर सुनकर जैन धर्मावलंबियों का उनके बापूनगर स्थित निवास पर तांता लग गया।श्री पाटनी के निधन पर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के पदाधिकारियों सहित राजस्थान जैन सभा जयपुर, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर, दिगम्बर जैन महासमिति, दिगम्बर जैन मंदिर महासंघ, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल, भारतवर्षीय धर्म संरक्षिणी महासभा,श्री वीर सेवक मण्डल जयपुर, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद्, श्री दिगम्बर जैन संस्कृत महाविद्यालय, श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद,श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन राजस्थान रीजन, जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फैडरेशन राजस्थान रीजन,जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर,जैन सोश्यल ग्रुप कैपिटल,जैन सोश्यल ग्रुप महानगर , अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा, सहित समस्त जैन मंदिरों की प्रबंध समितियों ने श्री पाटनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे सम्पूर्ण जैन समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। समस्त सकल जैन समाज उपखंड फागी ने भी शोक व्यक्त कर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हम वीर प्रभु से कामना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्राप्त हो एवं शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here