दीपावली दीपोत्सव का पर्व है पटाखों का नही

0
108

पटाखों से वायु ,जल ध्वनि एवम मिट्टी का प्रदूषण होता है

दीपावली दीपोत्सव का पर्व है पटाखों का नही क्योंकि पटाखों के द्वारा हुए प्रदूषण से वायु जल ध्वनि एवम मिट्टी प्रदूषित होती है पर्यावरण की सुरक्षा हेतु  यह संदेश का जन जन तक पहुंचाने हेतु श्री दिगंबर जैन महासमिति,श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा आज सोनी जी नसिया में समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में पोस्टर का विमोचन कराया गया।

महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर मधु पाटनी ने कहा कि ऐसी खुशी ना मनाए जिससे दूसरे का घर उजड़ जाए ऐसा मनोरंजन जो प्राणी की जीवन लीला ही समाप्त कर दे पटाखों को जलाकर असंख्यात जीवो को मौत के घाट उतार कर जघन्य पाप का बंध ना करे. अध्यक्ष अतुल पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अजमेर के विभिन्न जिनालयों एवम प्रमुख केंद्रों में पोस्टर लगवाए गए जिससे जन जन तक पटाखों से होने वाली हानि की जानकारी हो सके।
पाटनी व गंगवाल ने बताया कि महासमिति का शीघ्र ही दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया जाएगा।

प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि इस अवसर पर शिरोमणि संरक्षक रोशनी सोगानी,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी,पार्श्वनाथ कॉलोनी इकाई की मंत्री पूनम बड़जात्या अध्यक्ष अतुल पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल,कोषाध्यक्ष श्रेयांश पाटनी,उपाध्यक्ष ताराचंद सेठी, व्यवस्थापक मंत्री मनीष पाटनी,विजय पांड्या,अमित वेद, देवर्ष गंगवाल,राजकुमार गर्ग, ज्ञानेंद्र सिंह आदि मोजूद ने दीपावली पर्व दीप प्रज्जल्वित करके मनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here