छोटा गिरनार बापू गांव में तपो भूमि प्रणेता आचार्य 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से नेमीनाथ भगवान का हुआ सातवां महामस्तकाभिषेक हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न

0
222

प्रसिद्ध अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार बापू गांव में रविवार 19 नवंबर 2023 को तपो भूमि प्रणेता आचार्य 108 श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से नेमीनाथ भगवान का सप्तम महामस्तकाभिषेक एवं वार्षिक मेला का भव्य आयोजन विभिन्न आयोजनों के साथ सम्पन्न हुआ, मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश जैन बाकलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रातः अभिषेक, शांति धारा, तथा अष्टद्वव्यों से पूजा के बाद नेमिनाथ भगवान का विधान हुआ, मंदिर समिति के सरंक्षक अनिल कुमार जी जैन बनेठा वालों ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक नेमीनाथ भगवान का भक्ति भाव सहित साज सज्जा के द्वारा दूध,दही, घृत,चंदन, सर्वोषधि, तथा विभिन्न फलों के रसों के द्वारा महामस्तकाभिषेक हुआ जिसमें श्रृद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पुण्यार्जन प्राप्त किया। कार्यक्रम में अक्षय जैन निमोडिया ने अवगत कराया कार्यक्रम में मंदिर जी के संरक्षक अनिल जैन बनेठा , अध्यक्ष प्रकाश जैन बाकलीवाल दुर्गापुरा, मंत्री पारसमल जैन, कोषाध्यक्ष रमेश गंगवाल , महावीर प्रसाद पराना निवाई, चांदमल जैन, नेमीचंद जैन, चेतन जैन निमोडिया ,महावीर जैन निवाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जैन निमोडिया, तथा निमोडिया सरपंच पलक जैन,शिखर जैन, बाबूलाल जैन, कमलेश जैन तथा प्रबन्ध समिति कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों सहित गुजरात ,जयपुर, चाकसू ,बनेठा,हिंडोली, अलीगढ़ कोटखावदा, निमोडिया, सांगानेर , शिवपुरी, प्रताप नगर, निवाई, टोंक, रूपाहेडी कला, सहित कई शहरों एवं जिलों के श्रृद्धालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, तथा मंदिर समिति अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल ने सभी आगंतुक श्रृद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम बाद आयोजकों की ओर से शानदार स्वरुची भोज का आयोजन किया गया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here