चंद्रनाथ जिनालय में हुआ श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्यसागर संसघ का मंगल प्रवेश।
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज संसघ ने आज सुबह अम्बिकापुरंई कालोनी में चंद्रनाथ जिनालय में भव्य मंगल प्रवेश किया। इस अवसर पर परम पूज्य श्रुत्र संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर जी अपनी मंगल देशना में कहा कि
गलती और गलतफहमी से दूरियां बढ़ रही है । आज रिश्तों के टूटने की असल वजह गलती कम और गलतफहमियां ज्यादा है ।
गलती करना गलत बात नही है किंतु एक ही गलती को बार बार दोहराना गलत बात है ।
उक्त बातें आदित्यसागर जी ने आज अम्बिकापुरी स्थित चंद्रनाथ जिनालय में महती धर्म सभा में कहीं ।
आज मुनि श्री का मंगल प्रवेश अम्बिकापुरी परमहंस नगर कॉलोनी में हुआ । समाजजन ने बेंड बाजे और महिलाओं ने मंगल कलश से मुनि संघ की मंगल आगवानी की ।इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी
हँसमुख गांधी , विजेन्द्र सोगानी डॉ अभिषेक सेठी देवेन्द्र सोगानी रिषभ पाटनी एवं आसपास की कालोनी अंजनी नगर समाज, अशोक नगर समाज, ने मुनि संसघ को श्रीफल भेंट किया ।
साथ ही आज मानव सेवा के लिए निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण डॉ अभिषेक सेठी ने आयोजित किया ।
जिसमे अनेकों समाजजन ने जांच का लाभ लिया ।
आभार अम्बिकापुरी परमहंस नगर समाज ने माना। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि आज ही गुरु देव संसघ बिहार कर आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में पहुंचे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha