बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में अष्टमी के पावन दिवस पर श्रीशीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया।

0
124
भीलवाड़ा, 22 अक्टूबर-  बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में अष्टमी के पावन दिवस पर श्रीशीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
      प्रातः सभी प्रतिमाओं पर श्रावकों ने बारी-बारी से अभिषेक करने के उपरांत चांदमल जैन एवं चिरंजीलाल जैन ने बड़े बाबा मूलनायक पदम प्रभु भगवान पर, राकेश बघेरवाल ने आदिनाथ भगवान पर, लक्ष्मीकांत जैन ने मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की। अन्य प्रतिमाओं पर भी श्रावकों द्वारा शांतिधारा की गई ।
इस अवसर पर चांदमल जैन एवं चिरंजी लाल जैन परिवार ने शीतलनाथ भगवान का मोक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया। सभी ने इसकी अनुमोदन की।
महिलाओं ने बधाई गीत गाकर भक्तिनृत्य किया।
 इस उपरांत शीतलनाथ भगवान की पूजा-अर्चना कर अर्ग समर्पण किये।
इस अवसर पर कई श्रावक- श्राविकाएं  उपस्थिति थी।
 सायंकाल श्रीजी की महाआरती कर 48 दीपों से भक्तामर की महाआरती की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here