अयोध्या तीर्थ रथ की भव्य शोभायात्रा निकली

0
194

नैनवा 15 अगस्त मंगलवार को शांति वीर धर्म स्थल जैन मंदिर पर रथ के साथ आए पंडित आकलंक लखनऊ द्वारा संपूर्ण दिगंबर जैन *समाज को धर्म सभा में संबोधित करते हुए बताया

नैनवा में 13 अगस्त को जयपुर से संयोजक उदयभान जी दिलीप जी जैन पहले आकर रथ का संपूर्ण प्रोग्राम जैन समाज को बता कर गए थे
यह रथ अयोध्या से आरिका ज्ञानमती माताजी के सानिध्य में 11 जुलाई को प्रारंभ हुआ था यह संपूर्ण राजस्थान में भ्रमण करता हुआ 15 अगस्त को महान पर्व पहुचा
धर्म सभा में
जैन समाज 20 पंथसमाज के अध्यक्ष कमल कुमार मारवाड़ा बाबूलाल जैन बरमुंडा मोहन मारवाड़ा महावीर सरावगी अविनाश जैन अंकित जैन पंकज जैन बाबूलाल जैन पाटोदी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
धर्म रथ बैठने वाले की चार बोलियां वहां पर संपन्न हुई
शो धर्म इंद्र 1मोहनलाल कमल कुमार जैन मारवाड़ा नैनवा
2 बाबूलाल हितेश कुमार जैन बरमुंडा नैनवा
3 भगवान की प्रथम महा आरती परम सौभाग्य महावीर कुमार सरावगी की अविनाश जैन वेद नैनवा
4 भगवान का प्रथम पालना झूलने का सौभाग्य शैलेंद्र कुमार अरिहंत जैन मारवाड़ा सौभाग्य प्राप्त किया

भगवान का पालन झूलने में अपार धर्म लाभ महिलाओं बालक बालिकाओं की अपार भीड़ उमड पड़ी
महिलाएं श्री जी के आगे नृत्य की प्रस्तुति दे रही थी एवं भगवान महावीर ऋषभदेव की जय जयकार के नारे लगा रही थी
धर्म रथ में संपूर्ण इंद्र इंद्रनिया बैठकर सवार थी
रथ शांति वीर धर्म स्थल से से प्रारंभ होकर मालदीव चौक बड़े मंदिर गढ़ चौक होते हुए कोटिया जी के जैन मंदिर पहुंचा
जगह जगह पर समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवं दिगंबर जैन समाज के परिवारों ने भगवान की आरती कर पुण्य लाभ प्राप्त किया

स्थानीय पुलिस प्रशासन की संपूर्ण व्यवस्था बहुत ही अच्छी रही

आयोजक सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा लखनऊ से आए पंडित जी अकलक का स्वागत सत्कार किया गया
जैन रथ का समापन कोटिया जी की जैन मंदिर पर पर आपार धर्म प्रभावों से किया गया

दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर कुमार जैन सरावली नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here