2550 वां महावीर निर्वाण वर्ष मैं जैन मिलन महिला चंदना द्वारा भिंड मैं निकाली गई प्रभात फेरी

0
190

आज दिनांक 19 नवंबर 2023 दिन रविवार को आचार्य श्री 108 बिनिश्चय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से जैन मिलन महिला चंदना, जैन मिलन युवा वीतराग एवं जैन मिलन बालिका चंदना द्वारा आज प्रातः काल प्रभात फेरी श्री 1008 भगवान शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (गुना बाई)महावीर गंज से श्री 1008 भगवान चंद्रप्रभू दिगंबर जैन मंदिर तक निकाली गई प्रभात फेरी में उक्त तीनों शाखाओं द्वारा जैन धर्म के जयघोष के साथ-साथ हर्ष नृत्य किया गया जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष
वीरां नीतू जैन पहाड़िया, मंत्री डॉली जैन, कोषाध्यक्ष सुनीता जैन अलका जैन पूजा जैन सुनैना जैन अन्यू आशा जैन प्रीति सभी बहनों उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here